ट्रेन हादसा : मृतकों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये देगी भारतीय रेलवे

बीकानेर से गौहाटी जा रही बीकानेर-गौहाटी एक्सप्रेस आज शाम बेपटरी हो गई. बंगाल के उत्तरी भाग में मैनागुरी के पास डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई है. गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से 3 लोगों की मौत और 20 लोग घायल होने की सूचना अब तक आयी हैं।

वही दूसरी तरफ भारतीय रेलवे ने ये कहा कि मृतकों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी ।

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के तुरंत बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की है. बीकानेर एक्सप्रेस मंगलवार की रात राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी. गुरुवार सुबह 5.44 बजे ट्रेन पटना रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी.

 

Share Now

Leave a Reply