आईपीएल के 15वें सीज़न के लिए खिलाड़ियों की पहले दिन की नीलामी पूरी हो चुकी है. शनिवार को 10 फ्रेंचाइज़ी ने कुल 74 ख़िलाड़ियों को ख़रीदा है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं. उनके लिए नीलामी की होड़ कई टीमों के बीच चली, आख़िर में मुंबई इंडियंस ने किशन को 15.25 करोड़ में ख़रीद लिया है.
End of Day 1⃣ at the #TATAIPLAuction saw players going for some huge amounts 💵💰
Day 2⃣ promises to be yet another exciting one 😎🙂
Join us tomorrow for an action packed day 💪@TataCompanies pic.twitter.com/DyV8lIHssc
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों पर भी अलग-अलग टीमों ने खूब भरोसा दिखाया हैं.वही गेंदबाज दीपक चाहर सबसे महंगे साबित हुए. उन्हें 14 करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स ने ख़रीदा है.
भारतीय ख़िलाड़ियों में आवेश ख़ान ने भी बाजी मारी है. 70 लाख में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले आवेश ख़ान को इस बार 10 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ख़रीदा है.
वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स ने खूब भरोसा जाते हुए केकेआर ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
इसे पढ़े-IPL 2022:इस बार आईपीएल के नीलामी में शारुख खान के बेटे आर्यन और बेटी सुहाना खान पहुंची