प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के ताज़ा हाल और उससे निपटने के लिए किए जा रहे इंतज़ामों पर रविवार को बुलाई गई एक वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की.
वीडिया कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए हुए इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, नागरिक विमानन सचिव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों ने शिरक़त की.
PM Modi said that a meeting with CMs be convened to discuss state-specific scenarios, best-practices, and the public health response. He highlighted the need to ensure continuity of non-Covid health services while managing Covid cases presently: PMO pic.twitter.com/eb1X4RNVEZ
— ANI (@ANI) January 9, 2022
भारत का covid-19 दर पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को, भारत में 1.6 लाख मामले दर्ज किए गए, इसे सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 6 लाख हो गई है। कई राज्यों ने ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू व अन्य प्रतिबंधों को लगा दिया है।