भारत में बढ़ रही कोरोना की स्थिति, पीएम मोदी ने की वर्चुअल बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के ताज़ा हाल और उससे निपटने के लिए किए जा रहे इंतज़ामों पर रविवार को बुलाई गई एक वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की.

वीडिया कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए हुए इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, नागरिक विमानन सचिव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों ने शिरक़त की.

भारत का covid-19 दर पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को, भारत में 1.6 लाख मामले दर्ज किए गए, इसे सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 6 लाख हो गई है। कई राज्यों ने ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू व अन्य प्रतिबंधों को लगा दिया है।

Share Now

Leave a Reply