झारखंड में विधानसभा में आज से बजट सत्र होने जा रहा जिसमे जिसकी शुरुआत राज्यपाल का अभिभाषण होगा जिसमें सरकार का रोड मैप पढ़ा जाएगा.सत्र की शुरूवात होंने जा रही और साथ ही राज्यपाल के पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
इधर विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष में भी पूरी तैयारी कर ली है.वही सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है.
स्पीकर रबींद्रनाथ महतो का कहना था कि सत्र को लेकर कार्य सूची तैयार कर ली गयी है़ फिर सहमति बनी कि राज्यपाल के अभिभाषण व बजट पर चर्चा की अवधि दो-दो घंटे बढ़ा दी जाये़ सत्र के पहले दिन होने वाली कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इसपर मुहर लगायी जायेगी़।