न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया कि,19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें दिल्ली में 105 रुपये और कोलकाता में 108 रुपये बढ़ीं; 5 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये बढ़ी।
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं। नई दरें आज से प्रभावी हैं
Prices of 19kg commercial LPG cylinders increase by Rs 105 in Delhi and by Rs 108 in Kolkata; price of 5kg commercial LPG cylinders also rises by Rs 27.
No increase in rates of domestic LPG cylinder. New rates are effective from today. pic.twitter.com/IQBIe5PuO4
— ANI (@ANI) March 1, 2022
कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढोतरी की गई है। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च यानी आज से अब दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये में मिलेगा जबकि, मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है।
वही माना जा रहा हैं कि,7 मार्च के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो सकते है। कच्चे तेल के दाम 102 डॉलर प्रति बैरल पार जा चुकी है।