रांची: JAC के अध्यक्ष का पद अब तक खाली, 10 दिसंबर को हुई थी घोषणा,पर नियुक्ति अब तक नही

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं और 12वीं के फर्स्ट टर्म की परीक्षा दिसंबर में होनी थी, पर जैक अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की नियुक्ति न होने से परीक्षा नहीं हो सकी, जबकि 10 दिसंबर को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने घोषणा की थी कि जैक अध्यक्ष के लिए डॉ. अनिल कुमार महतो और उपाध्यक्ष के लिए डॉ. विनोद सिंह की नियुक्ति की जाएगी।

यह भी कहा था के 10 दिसंबर को ही दोनों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी,पर अब तक कोई अधिसूचना जारी नही हुई। 10 वी बोर्ड के लगभग 3.75, और 12 वी के 3 लाख बच्चे ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

इसके तहत फर्स्ट टर्म की परीक्षा दिसम्बर तक करा लेने का प्रावधान है। जैक के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के न होने से यह नही हो सकी।अब संक्रमण के बढ़ने के कारण बच्चों के भविष्य पर प्रभाव पड़ सकता है।

Share Now

Leave a Reply