यह न्यू जर्सी में रहने वाले एक इंडियन कपल ने अपने 22 महीने के बच्चे के हाथ में अपना मोबाइल दे दिया जिससे की वो आराम से खेलता रहे. लेकिन बच्चे के इसी आराम ने माता पिता के बैंक एकाउंट से 1.4 लाख रुपये साफ कर दिए. दरअसल इनके बच्चे घर बैठे बैठे ही मोबाइल द्वारा 1.4 लाख का फर्नीचर ऑर्डर कर दिया. बच्चे के माता पिता को इस बात की कोई खबर नहीं थी. उन्हें तो हैरानी तब हुई जब एक एक कर के उनके घर फर्नीचर डिलीवर होने लगे।