नयापुरा के पास चंबल नदी में कार गिरने से दूल्हे समेत 9 बारातियों की मौत हो गई.वही जानकरी मिलने के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने निगम के गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाल लिया है.
बारात सवाई माधोपुर ज़िले के चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी. एक ही कार में 9 लोग सवार थे, नदी में डूबने से सभी की मौत हो गई.
वही समाचार एजेंसी से बातचीत में राजस्थान के सिटी एसपी ने बताया कि, बारात उज्जैन जा रही थी, बस आगे निकल गई ये गाड़ी रास्ता भटक कर छोटे पुल पर आ गई और नियंत्रण से बाहर होकर नदी में गिर गई। 7 शव गाड़ी से और 2 शव रेस्क्यू ऑपरेशन में पानी से बरामद की गई हैं: केसर सिंह शेखावत, एसपी सिटी कोटा, राजस्थान
राजस्थान: कोटा में चंबल नदी में गिरने से एक कार में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। ये लोग एक शादी में जा रहे थे। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है। pic.twitter.com/PXnlJ95Axr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
इसे पढ़े-शादी के बाद महिला टीचर से करता था प्यार बात नहीं बनी तो उठाया ये कदम….
इसे पढ़े-प्रिटी जिंटा ने शेयर की अपने बेबी की पहली झलक, अपने गोद में यूं संभालती नजर आई