उज्जैन में चाइनीज़ मांझे से छात्रा की मौत के बाद की गई सख्त प्रशासनिक करवाई

शनिवार को 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 20 साल की नेहा आंजना की मौत चाइनीज़ मांझे से गला कटने से हो गई थी.मध्यप्रदेश के उज्जैन ज़िला प्रशासन ने चाइनीज़ मांझा बेचने के आरोप में तीन खुदरा विक्रताओं के घर और दुकानों को रविवार को तोड़ दिया गया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रदेश के समस्त जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दे रहा हूं कि इस तरह के जो खतरनाक मांझे बाजार में बिक रहे हैं, उनकी जांच की जाए और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सीएम के निर्देश के बाद पूरे एमपी में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है।

उन्होंने ट्वीट किया, “मैं प्रदेश के समस्त ज़िला प्रशासन को कड़े निर्देश दे रहा हूं कि इस तरह के जो ख़तरनाक मांझे बाज़ार में बिक रहे हैं, उनकी जांच की जाए और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.”

Share Now

Leave a Reply