बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। मोगा में सोनू सूद के आवास पर पंजाब कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मालविका से मुलाकात की। इसके बाद मालविका ने औपचारिक रूप से कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
Sonu Sood is known all over the world for his humanity and kindness & today a member from that family is joining us. She is an educated woman: Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/GbwuujKVjA
— ANI (@ANI) January 10, 2022
कुछ दिन पहले में सोनू सूद ने अपनी बहन को राजनीति में उतारने की बात जरूर कही थी, पर उन्होंने खुद राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं रखा था। सोनू पंजाब के मोगा जिले से ताल्लुक रखते हैं। बीते वर्ष वे कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को उनके होमटाउन तक पहुंचाने को लेकर चर्चा में आए थे। इससे उनकी लोकप्रियता में बहुत इजाफा हुआ था।
मालविका मोगा में जरूरतमन्द छात्र के लिए मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाती है,कोरोना काल के दौरान उन्हीने कईयों की मदद के लिए आगे आई,