लॉकडाउन के संकेत …. आज होगा अहम फैसला!

Getty Image

रांची : राज्य में बढ़ते मामले को ले कर झारखण्ड सरकार ने कल महत्तपूर्ण बैठक बुलायी हैं । ये बैठक आपदा प्राधिकार के तत्वाधान में होगा। सरकार लोगो से अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की । साथ ही साथ बिना मास्क के लोगो को सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया हैं।
घर के बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखने के लिए रखा जाए इसके लिए लोगो से अपील की गयी हैं।

इसे भी पढ़े –Breaking: झारखण्ड सरकार की अहम बैठक कल, CORONA के बढ़ते मामले को लेकर लिए जाएंगे फैसले

बड़ी ख़बर : फिर लग सकता हैं Lockdown , कोर्ट ने लगायी फटकार , घर मे मास्क लगाना होगा

बीते शाम एक पत्र जारी कर राज्य के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन सचिव को सुझाव दिए है. जो कि इस प्रकार हैं .

 

-15 जनवरी तक सारे पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम बंद करने का सुझाव.

 

 -सारे स्विमिंग पूल, जिम और इनडोर स्टेडियम को 15 जनवरी तक बंद करने का सुझाव.

 

 -अगले आदेश तक सारे धार्मिक स्थलों को बंद करने का सुझाव.

 

 -मेला पर पूर्ण प्रतिबंध, हाटबाजार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ इजाजत का सुझाव.

 

 -शादी समारोह या भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर प्रतिबंध का सुझाव.

 

 -NON- ESSENTIAL दुकानों को हर दूसरे दिन खुलने की इजाजत मिले और शाम 5 बजे तक की ही इजाजत का सुझाव.

 

-स्कूल, कॉलेज और कोचिंग अगले आदेश तक ऑनलाईन करने का सुझाव.

 

-रेस्तरां को सिर्फ होमडिलिवरी का भी सुझाव.

 

-ऑफिस भी सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने का सुझाव.

 

-कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर पूरी तरह सेरोक का सुझाव.

 

-शॉपिंग मॉल बंद करने का सुझाव, अगर मॉल खोले भी जायें तो सिर्फ 25 फीसदी क्षमता के साथ.

 

-दूसरे देश से आने वाले लोगों के लिये आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी की जाये.

 

-15 जनवरी तक नाईट कर्फ्यू का प्रावधान हो, ESSENTIAL दुकानों को इससे बाहर रखने का सुझाव.

 

-रविवार को NON- ESSENTIAL दुकानों को बंद रखने का सुझाव.

Share Now

Leave a Reply