पार्टी के प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बीमारी से उनके बेटे और युवासेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे पर बड़ी जिम्मेदारी आ पड़ी है। मुंबई महानगर पालिका के आगामी चुनावों में शिवसेना की जीत का सिलसिला बरकरार रखने और बीएमसी पर सत्ता काबिज रखने की जिम्मेदारी अब आदित्य के कंधों पर है। शिवसेना में चर्चा है कि आदित्य इस जिम्मेदारी को ठीक उसी तरह निभाएंगे, जिस तरह 2002 में उद्धव ठाकरे ने बीएमसी चुनावों की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ली थी और बीएमसी पर शिवसेना का झंडा बरकरार रखा था।
मुख्यमंत्री और पार्टीप्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस बैठक में अपने पार्टी कैडर से आगामी चुनावों के संदर्भ में खुलकर बात की। खबर है कि उद्धव ठाकरे ने पार्टी के सभी छोटे-बड़े नेताओं को यह निर्देश दिया है कि 500 स्क्वायर फीट के घरों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का जो फैसला हाल ही में लिया गया है, उसका जोरदार ढंग से प्रचार किया जाए। साथ ही, अब तक पार्टी ने जनहित के जो काम किए हैं, उन्हें जनता के बीच तीव्रता से और प्रभावी तरीके से पहुंचाया जाए।