झारखण्ड के ग्रामीण विकास के माडल को देख , बिहार सरकार के सचिव ने किया तारिफ़

झारखंड में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन एवं सामाजिक अंकेक्षण की बारीकियों को सीखने और उसे अपने राज्य में लागु करने के लिए बिहार सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने झारखंड राज्य के मनरेगा मॉडल को समझने के लिए दौरा किया और ग्रामीण विकास विभाग एवं मनरेगा आयुक्त के साथ बैठक कर योजना के कार्यान्वयन की जानकारी ली । प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार ने झारखण्ड में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन एवं सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया ,नवाचार और सामुदायिक भागीदारी के विभिन्न आयामों के विषय में विचार विमर्श किया ।
झारखंड राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव और मनरेगा आयुक्त ने संयुक्त रूप से सोशल ऑडिट यूनिट ,झारखण्ड के राज्य स्तरीय विशेषज्ञों ने विषय वार झारखण्ड के नवाचारों से अवगत कराया।

सामजिक अंकेक्षण प्रक्रिया में प्रशासकीय और वित्तीय सहयोग और स्वतंत्रता की बारीकियों को बताने का प्रयास किया। मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को बताया कि यह ध्यान रखना जरुरी है कि सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया सहभागी ,निष्पक्ष और प्रभावी हो और इससे ग्राम सभा को निर्णय लेने और अनुशंषा करने में आसानी हो।
ज्ञात हो कि सामाजिक अंकेक्षण के क्षेत्र में तीन साल में किये गए प्रयोगों और विभिन्न योजनाओं में इसके फैलाव और प्रभाव के कारण झारखण्ड आज अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा है और असम ,छत्तीसगढ़ ,बिहार ,हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से टीमों ने यहाँ का भ्रमण कर सीखने की कोशिश की है।

बैठक में सामाजिक अंकेक्षण की नवाचारी प्रक्रियाओं प्रस्तुतीकरण किया और उभरे मुद्दों पे कार्यवाई हेतु सुझावी मार्गदर्शिका ,हर स्तर की सुनवाई हेतु ज्यूरी मॉडल, कृत कार्यवाई की समीक्षा के लिए प्रोटोकॉल और समिति ,नगर समाज संगठन की हर स्तर की भूमिका ,मजदूर मंच का गठन ,सांस्कृतिक कार्यशालाएं सहित इस प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के सामजिक अंकेक्षण इकाई ,झारखण्ड के प्रयोगों का उल्लेख किया।

प्रधान सचिव ,ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार अरविन्द चौधरी ने इस संबंध में समाचार पत्रों में खबरों के प्रकाशन को भी एक उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए इन प्रयोगों को जन भागीदारी और निष्पक्षता के लिए उपयुक्त एवं आवश्यक बताया तथा मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन झारखण्ड मॉडल की प्रशंसा की।

Share Now

Leave a Reply