कोरोना के बढ़ते मामले देख,पश्चिम बंगाल सरकार ने लगाई कई पाबंदियां

पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार से कई नई पाबंदियां लागू करने का एलान किया है.मुख्यसचिव ने बताया, “सोमवार से राज्य के तमाम स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे. शाम सात बजे के बाद लोकल ट्रेनें नहीं चलेंगी. उससे पहले कुल क्षमता के आधे यात्रियों के साथ ही यह ट्रेनें चलाई जाएंगी.

मेट्रो में भी पचास फीसदी यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति होगी. तमाम बाजार, सिनेमाहॉल और शॉपिंग माल्स रात दस बजे तक बंद हो जाएंगे. रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.उन्होंने बताया कि पार्क, चिड़ियाखाना, स्विमिंग पूल, जिम, ब्यूटी पार्लर और सैलून कल से बंद रहेंगे. शादी समेत किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में पचास से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं.

Share Now

Leave a Reply