CORONA: बढ़ते मामले को देख बिहार में आज से नई गाइडलाइन जारी,जाने क्या है पाबंदी

देश और दुनिया में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपने कहर बरपा रहा है. देश के कई राज्यों पर इसका काफी गहरा असर देखने को मिल रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आज से राज्य में नई गाइड लाइन जारी की गई है. अब नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ कई नियमों में बदलाव किया गया है.

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में की गई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए फैसले आज से लागू होने जा रहे है. बिहार में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. यह रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू के अलावा राज्य के सभी जिम, मॉल, मंदिर और पार्क आदि को बंद रखने निर्देश दिया।

आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर प्रदेश भर की सभी दुकानें रात के आठ बजे तक ही खुली रह सकेंगी.प्री स्कूल से 8 कक्षा तक के संस्थान बंद रहेंगे, इसके अलावा कक्षा 9वीं से 12वीं तक की क्लास और सभी कॉलेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे. इसके साथ ही इन सभी जगहों पर ऑनलाइन क्लास को प्राथमिकता देने की बात भी कही गई है.

Share Now

Leave a Reply