यूक्रेन की राजधानी कीएव में प्रवेश करने वाले रूसी सैनिक शहर के उत्तरी इलाक़े ओबोलॉन में हैं. ये इलाक़ा संसद और शहर के केंद्रीय इलाक़े से महज़ नौ किलोमीटर दूर है.वही बात दे कि रूस के सैनिक ने युक्रेन के कीव में कई ब्लास्ट किया और साथ ही कम से कम फ्लैट्स का एक ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गया है.लगातार रूसी सेना यूक्रेन पर हमला करता रहा जिस कारण लोग काफी डर गए है,वही जान सभी अंडरग्राउंड हो गए है,लोग घरों को छोड़ भागने लगे है।
यूक्रेन ने कहा है कि अब तक नागरिकों और सैनिकों को मिलाकर 137 लोग मारे जा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक अब तक एक लाख लोग अपने घरों से भाग चुके हैं. अकेले, कल रात से पोलैंड के दक्षिणी-पूर्वी शहर प्रजेमिस्ल में ही 1000 लोग ट्रेन से पहुंचे हैं.