देवघर के त्रिकुट पहाड़ के रोप वे को हादसे के बाद किया गया सील।
देवघर के त्रिकुट पहाड़ में रोप-वे हादसे की जांच के लिए गठित कमेटी की जांच पूरी होने तक इसे सील रखा जायेगा। इस संबंध में देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश जारी करते हुए अगले आदेश तक त्रिकुट रोप-वे को पूरी तरह से बंद कर दिया है।
शनिवार देर शाम को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर त्रिकूट रोप-वे को पूरी तरह से बंद कर दिया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी को आने की अनुमति नहीं है।
रोप-वे के ट्रॉली चैन कार्यालय सहित सभी क्षेत्रों को लाल टेप लगाकर सील इसे कर दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई इसलिए की गई है, ताकि जांच कमेटी आने तक कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में किसी प्रकार की छेड़छाड़ न कर सके।
कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर भी ताला लगाकर सील कर दिया गया है। फिलहाल यह कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए की गई है।
रोप-वे की सुरक्षा के लिए वहां पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं। बता दे कि 10 अप्रैल को हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी। ट्रॉली में फंसे कई लोग लोग घायल हुए थे।
इसे पढ़े-दिल्ली केपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने KGF2 के डायलॉग में किया धमाकेदार रोल,देखें Video
फ़िल्म KGF2 ने बॉक्स ऑफिस में पहले ही दिन रचा इतिहास,इन फिल्मों को पीछे छोड़ा