दिल्ली: कोरोना को लेकर जारी पाबंदियों में लोगों को मिली राहत

File pic

दिल्ली में कोरोना पाबंदियों से राहत मिल गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज अपनी बैठक में ये फैसला किया है के सप्ताहांत के कर्फ्यू को रद्द करने और सम-विषम नियम के बिना बाजार खोलने पर सहमति बनी। सभी सरकारी कार्यालयों को ग्रेड 1 स्तर तक शत-प्रतिशत खोलने का भी निर्णय लिया गया। । सप्ताहांत कर्फ्यू, दुकानों के जाने के लिए ऑड-ईवन। नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा। डीडीएमए की अगली बैठक में स्कूलों को खोलने का फैसला लिए जा सकता । अधिकतम 200 लोगों या 50% क्षमता के साथ शादियाँ होंगी। बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल के लिए 50% क्षमता। 50% क्षमता के साथ काम करेंगे सरकारी कार्यालय में।

Share Now

Leave a Reply