रांची : पेट्रोल 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता, जानिए किन लोगो को मिलेगा इसका लाभ

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, ‘पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का असर गरीब और मंझोले स्तर के लोगों को पड़ रहा है. हमने तय किया है इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गरीब मजदूर वर्ग को 25 रुपये प्रति लीटर राहत देने का निर्णय लिया है. यह फैसला 26 जनवरी से लागू होगा.

इसे भी पढ़े : बड़ी ख़बर: झारखंड सरकार के दो साल पूरे होने पर सीएम हेमन्त सोरेन ने किया बड़ा एलान,25 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल

“यह छूट वैसे लोगों को दी जाएगी, जो दोपहिया वाहन से अपनी फसल लाते ले-जाते हैं और जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड है. ऐसे लोग पेट्रोल पंप पर पूरा पैसा देंगे. इसके बाद डीबीटी के माध्यम से छूट के पैसे सीधे उनके बैंक खाते में भेज दिए जाएँगे.”

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्रों के लिए अगले साल से ‘गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ लागू करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस क्रेडिट कार्ड से छात्रों को पढ़ाई के लिए आसानी से लोन मिल सकेगा.

मुख्यमंत्री ने कई और नयी योजनाओं की घोषणा की और अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी ब्योरा दिया. इस मौक़े पर राज्यपाल रमेश बैस और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन भी मौजूद रहे.

Share Now

Leave a Reply