कांग्रेस के राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में नहीं बताया गया कि आज एक नहीं बल्कि दो भारत हैं.
राहुल गांधी ने आगे कहा,पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने रोज़गार खो दिए. पचास सालों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी आज है. नया रोज़गार मिला नहीं, जो था वह ग़ायब हो गया. युवा रोज़गार मांग रहा है, सरकार दे नहीं पा रही है,
राहुल ग़ांधी ने कहा,दो भारत हैं, एक भारत अत्यंत धनी लोगों के लिए है – जिनके पास अपार धन है, अपार शक्ति है, उनके लिए जिन्हें नौकरी की जरूरत नहीं है, जिन्हें पानी के कनेक्शन की जरूरत नहीं है, बिजली के कनेक्शन की जरूरत नहीं है, लेकिन उनके लिए जो देश की धड़कनों को नियंत्रित करें
There are two Indias, one India is for the extremely rich people – for those who have immense wealth, immense power, for those who don't need a job, those who don't need water connection,electricity connections, but for those who control the heartbeat of the country: Rahul Gandhi pic.twitter.com/X2UyPVbpiR
— ANI (@ANI) February 2, 2022
आप मेड इन इंडिया की बात करते हैं। लेकिन आज मेड इन इंडिया नहीं बन सकता। मामला इसलिए खत्म हो गया है कि मेड इन इंडिया में शामिल लोग कौन हैं? लघु और मध्यम उद्योग, असंगठित क्षेत्र – जिसे आपने समाप्त कर दिया है। मेड इन इंडिया नहीं होने जा रहा