सऊदी अरब: महिलाओ के पक्ष में आवाज उठाने वाली राजकुमारी 3 साल बाद रिहा

सऊदी अरब में राजकुमारी बासमाह (57) और उनकी बेटी सोउहोद को रिहा कर दिया है। दोनों को बिना किसी आरोप के बीते 3 साल से जेल में बंद किया गया था। राजकुमारी बासमाह महिलाओं के प्रति सऊदी सरकार की नीतियों की प्रखर आलोचक रही हैं।

सऊदी अरब की राजकुमारी और उनकी बेटी को तक़रीबन तीन साल तक अति-सुरक्षित जेल में रखने के बाद आख़िरकार रिहा कर दिया गया है. उनकी रिहाई के लिए अभियान चलाने वाले लोगों ने इसकी पुष्टि की है.

सऊदी अरब में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले समूह ALQST फ़ॉर ह्यूमन राइट्स ने उनकी रिहाई की घोषणा ट्विटर पर की है.

अप्रैल में 57 वर्षीय राजकुमारी बसमा ने सऊदी के किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से उनको रिहा करने की गुज़ारिश की थी. उन्होंने कहा था कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है और उनका स्वास्थ्य लगातार ख़राब हो रहा है.

Share Now

Leave a Reply