राज्य सरकार के तरफ से दिए जाने वाला पेट्रोल में सब्सिडी के लिए एप हुआ तैयार अब इस योजना पर कैबिनेट का मोहर लगते ही 19 जनवरी को इसे लॉन्च किया जाएगा, जिसे सीएम 26 जनवरी को इसे दुमका में इस योजना का शुभारंभ करेंगे,
इसके माध्यम से सीधे लाभुकों के खाते में हर माह 250 रु दी जाएगी,साथ ही एक परिवार को हर माह 10 लीटर पेट्रोल देने की बात कही गयी है। इस एप के नाम सीएम सपोर्ट स्कीम रखा गया है,इस एप पर लाभ गरीब व मध्यम के परिवार आवेदन करेंगे। दो स्तर पर जांच होगी पहली डीटीओ के स्तर पर, दूसरी डीएसओ के स्तर पर। डीएसओ द्वारा राशन कार्ड की वैधता और उसमें दर्ज जानकारियों की पुष्टि की जाएगी। आवेदक को राशन कार्ड संख्या, परिवार के सभी सदस्यों का नाम, किसके नाम से कौन सा दोपहिया वाहन, बैंक एकाउंट और अन्य जानकारी देनी होगी।