इस महायुद्ध के दौरान बिहार के राज्य सरकार ने कहा युक्रेन में फंसे बिहार के छात्रों को सरकार उन्हें अपने खर्च पर घर लाएगी इस पर बिहार फाउंडेशन और बिहार भवन की टीमें छात्रों की निकासी पर काम कर रही हैं
न्यूज़ एजेंसी ने एएनआई से बातचीत में छात्र ने कहा- युक्रेन से वापस आकर खुशी हुई। भारतीय ध्वज को देखकर न तो यूक्रेनियन और न ही रूसी कुछ कहेंगे, इसलिए यह एक राहत की बात थी। वहां स्थिति गंभीर है, हमारे कुछ दोस्त बंकरों में रह रहे हैं,” उन्होंने कहा
Bihar students stranded in Ukraine amid crisis, arrive in their home state. "Happy to be back. Seeing the Indian flag, neither Ukrainians nor Russians would say anything, so it was a relief. The situation is grave there, some of our friends are living in bunkers," they said pic.twitter.com/5RsqRBfBSL
— ANI (@ANI) February 27, 2022