UP : बहराइच वन प्रभाग की नानपारा रेंज इलाके के खैरीघाट थाने के गिरदा गांव में छह वर्षीय काजल आंगन में खेल रही थी। उसकी मां रीना देवी घर में झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान अचानक तेंदुआ घर में घुसा। तेंदुआ ने बालिका को जबड़े में दबोच कर ले जाने की कोशिश की। जिस पर मां रीना देवी जान पर जान पर खेलते हुए डंडा लेकर तेंदुए से भिड़ गईं। 2 मिनट की इस जंग में एक मां के आगे तेंदुआ घुटने टेक दिया। मां ने एक ठंडा ले कर लगातार तेंदुआ पर प्रहार करते रहें , अचानक तेंदुआ के आंख में डंडा लगने से तेंदुआ को अपनी मौत नजर आने लगी।
इसे भी पढ़े : हनीमून की थी तैयारी, फिर पत्नी अचानक बॉयफ्रेंड के साथ हुई फरार
बड़ी ख़बर : योगी आदित्यनाथ आज भरेंगे पर्चा, CCTV और ड्रोन कैमरा से लोगो पर होगी नजर
हमले से तेंदुआ बालिका को छोड़कर भाग गया। बालिका चेहरे व सिर पर तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तत्काल बैवाही पुलिस चौकी व नानपारा रेंज कार्यालय को सूचना दी गई। वन रेंजर राशिद जमील अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल बालिका को शिवपुर पीएचसी ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। एसडीओ डीके सिंह ने कहा है कि गिरदा गांव में बालिका पर हमला तेंदुए ने किया है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। भेड़िया भी हो सकता है। टीम इलाके में गश्त कर रही है।
महाराष्ट्र में ‘Pushpa’ फ़िल्म के स्टाइल में चोरी!
कैटरीना कैफ का दिखा दिलकश अंदाज़ ,फैंस ने ये किया कमेंट ,देखे pics