छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्रामीणों की भीड़ ने सोमवार देर शाम एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। भीड़ को युवक पर बकरी चोरी करने का शक था। इसके चलते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बाइक सवार दो युवकों का झारखंड तक पीछा किया। लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटा। इस दौरान उसका एक साथी जान बचाकर किसी तरह से वहां से भाग निकला।
गुमला ज़िले के जारी थाना क्षेत्र में एजाज़ ख़ान नामक एक युवक की हत्या कर दी गई है. भीड़ पर युवक की हत्या करने का आरोप है.
हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. गुमला पुलिस ने इस मामले में एक रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.
मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृत युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले के कुछ लोगों पर लगाया है.
लिहाज़ा, झारखंड पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस से भी जांच और अभियुक्तों की गिरफ़्तारी में सहयोग की अपील की है.
मामले की शुरुआत जशपुर के नीमगांव से हुई। ग्रामीणों ने एजाज अंसारी और सफदर नामक दो युवकों को बकरी चुराते हुए देखा। ग्रामीणों को देखकर आरोपी युवक बाइक से भागने लगे। ग्रामीणों की भीड़ उनके पीछे पड़ गई। दोनों आरोपी भागकर झारखंड में घुस गए, लेकिन सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद भीड़ ने युवक को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई।