प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में मर्सिडीज मेबैक को शामिल किया गया है। यह कार सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी दमदार है। सरकारी सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नई कारें अपग्रेड नहीं की गई हैं, बल्कि इसको बीएमडब्ल्यू की जगह शामिल किया गया है। सूत्र ने यह भी बताया कि पीएम मोदी बीएमडब्ल्यू की जिस कार से चलते थे, कंपनी ने उस मॉडल को बनाना बंद कर दिया है।
सुरक्षा संबंधित सामानों की खरीद का निर्णय सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के लिए खतरे की संभावना को देखते हुए किया जाता है। ये निर्णय एसपीजी द्वारा सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की राय लिए बिना स्वतंत्र रूप से लिए जाते हैं। इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।