आने वाले दिनों में भी झारखंड, बिहार और बंगाल जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनों का सफर कठिन भरा रहेगा। भले ही पंजाब में किसान के ट्रेन पटरी से हट जाने के बाद उस रूट ही ट्रेनें सामान्य होने को हैं लेकिन अब पश्चिम बंगाल में मरम्मत कार्य से 16 जनवरी तक ट्रेनें प्रभावित होंगी। पूर्व रेलवे ने बंगाल के हावड़ा और लिलुआ के बीच बनारस ब्रिज के मेंटेनेंस को लेकर एक से 16 जनवरी तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद करने का ऐलान कर दिया है। पूर्व रेलवे ने इससे जुड़ी सूचना भी जारी की।
बनारस रोड ओवरब्रिज के मेंटेनेंस के कारण 15 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा।15 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक एक से 16 जनवरी तक होगा। इसमें 12 जनवरी को ट्राफिक ब्लॉक नहीं रहेगा। पश्चिम बंगाल से झारखंड होकर बिहार जाने वाली कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रद कर दिया गया है। रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक रात में लेने का निर्णय लिया है। ऐसे में धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली रात की ट्रेन भी प्रभावित हो सकती हैं। ये ट्रेन रहेगी प्रभावित, 13033 हावड़ा कटिहार एक्सप्रेस,13023 हावड़ा गया एक्सप्रेस,13029 हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस