राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने परिवारवाद के सवाल पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को साधा निशाना है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने कहा- मोदी, नीतीश को बेटा-बेटी नहीं है तो हम लोग क्या करें? नीतीश को तो एक हुआ, लेकिन वो भी राजनीति के लायक नहीं है, तो उसमें हम लोग क्या करें
"मोदी जी को, नीतीश जी को बेटा-बेटी नहीं हुआ, या हुआ और राजनीति के लायक नहीं हैं तो इसमें हम क्या करें?@yadavtejashwi और अखिलेश राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं तो BJP को दर्द हो रहा है!"
– श्री @laluprasadrjd जी। pic.twitter.com/LtOxMNdCbp
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 11, 2022
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा- मोदी जी ही तो बोले थे कि जेडीयू का मतलब जनता का दमन और उत्पीड़न! और नीतीश जी का डीएनए ख़राब बता रहे थे! और नीतीश जी भी बीजेपी को बड़का झुट्ठा पार्टी बोल रहे थे! तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों पहले यह तय कर लें कि तब झूठ बोल रहे थे कि अब झूठ बोल रहे हैं! कब उनकी बात का
विश्वास करें?
"मोदी जी ही तो बोले थे कि JDU का मतलब जनता का दमन और उत्पीड़न! और नीतीश जी का DNA खराब बता रहे थे!
और नीतीश जी भी BJP को बड़का झुट्ठा पार्टी बोल रहे थे!
दोनों पहले यह तय कर लें कि तब झूठ बोल रहे थे कि अब झूठ बोल रहे हैं! कब उनकी बात का विश्वास करें?"
– श्री @yadavtejashwi जी। pic.twitter.com/fJp2BV4g3R
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) February 11, 2022
इसे पढ़े-बिहार: आरजेडी ने लालू प्रसाद की उपस्थिति में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की
इसे पढ़े-एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने शेयर की प्रेग्नेंसी की तस्वीर, और पोस्ट शेयर कर सभी के लिए लिखी खास बातें