रांची सीबीआई कोर्ट ये बड़ी सामने आयी है , जहां चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई गयी है. वहीं उनके ऊपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.जिसके बाद लालू यादव का ट्वीट आया जिसमे उन्होंने ने कहा-
मैं उनसे लड़ता हूँ जो लोगों को आपस में लड़ाते है
वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फँसाते है
ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूँ, लड़ता ही रहूँगा
लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा।
और ट्वीट में लिखा गया है- अन्याय असमानता से तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा डाल कर आँखों में आँखें सच जिसकी ताक़त है साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें
अन्याय असमानता से
तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से
लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा
डाल कर आँखों में आँखें
सच जिसकी ताक़त है
साथ है जिसके जनता
उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 21, 2022
इसे पढ़े-बड़ी खबर : लालू यादव को CBI कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई , जानिए.. कोर्ट में क्या हुआ।
इसे पढ़े-विदेशी लड़की को बिहार के लड़के से हुआ प्यार, फिर हुआ ये