JSSC ने किया परीक्षा प्रणाली में बदलाव OMR शीट पर होगी डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

JSSC ने किया परीक्षा प्रणाली में
बदलाव OMR शीट पर होगी डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होनेवाली डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (नियमित एवं बैकलॉग) अब OMR शीट पर ली जाएगी। पूर्व में यह परीक्षा सीबीटी मोड में अर्थात कंप्यूटर आधारित होनेवाली थी।

आयोग ने परीक्षा के स्वरूप में बदलाव करते हुए इसकी सूचना जारी कर दी है।

पूर्व में महज 289 पदों के लिए ही विज्ञापन जारी किया गया था लेकिन बाद में इसमें कई विभागों की रिक्तियां शामिल की गईं।

डिप्लोमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा जून के दूसरे सप्ताह में संभावित है। इस परीक्षा के माध्यम से कनीय अभियंताओं के,1289 पदों पर नियुक्ति होगी। पूर्व में महज 289 पदों के लिए ही विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन बाद में इसमें कई विभागों की रिक्तियां शामिल की गईं।

इधर, राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारियों 727 पदों पर की नियुक्ति के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई।

इनमें 701 नियमित तथा 26 बैकलॉग पद शामिल हैं। पूर्व में 12 अप्रैल से ही ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे, लेकिन आयोग ने बाद में तिथि बढ़ा दी थी ।

इसे पढ़े-ट्रेन की पटरी में बैठकर फ़ोन पर बात कर रही थी लड़की,उसके उपर से गुजर गई ट्रेन, देखें वीडियो

आयोग ने न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा

को लेकर गुरुवार को संशोधित सूचना जारी की है। इसके तहत इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

अनारक्षित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति (पुरूष एवं महिला) के लिए 40 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1 ) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) (पुरुष) के लिए 37 वर्ष तथा महिला (अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग) के लिए अधिकतम 38 वर्ष रहनी चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई निर्धारित है-

झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई निर्धारित है।

20 मई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा जबकि 22 जून तक हस्ताक्षर एवं फोटो अपलोड होंगे। आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 23 से 25 मई के बीच होगा।

इसे पढ़े-फ़िल्म KGF2 ने बॉक्स ऑफिस में पहले ही दिन रचा इतिहास,इन फिल्मों को पीछे छोड़ा

ट्यूशन टीचर छात्रा के साथ कई साल तक करता रहा दुष्कर्म,बनाया अश्लील वीडियो किया ब्लैकमेल

Share Now

Leave a Reply