झारखंड सरकार ने कोरोना को लेकर पाबंदियों में दी राहत

राज्य सरकार ने बैठक में लिए ये फैसले ,17 जिलों में सभी स्कूल कॉलेज खुलेंगे जबकि 7 जिले ऐसे है जिसमे 9 वी कक्षा से ऊपर क्लास के शिक्षण संस्थान खुलेंगे,7 जिले रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा,और जिम खुलेंगे 8 बजे तक की व्यवस्था यथावत रहेगी ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम की अनुमति शादी-विवाह में 100 के जगह 200 लोग हो सकेंगे शामिल। खेल की सभी एक्टिविटी होगी शुरू,बिना दर्शक के हो सकेंगे मैच,सभी कोचिंग सेंटर खुलेंगे और रात 8 बजे के बाद बंद होगी सभी दुकानें बंद आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे जिम खोला जाएगा जु, पार्क, क्लब, सिनेमा हॉल भी खुलेंगे कार्यालयों मे पूरी मात्रा में उपस्थित रहेंगे।

Share Now

Leave a Reply