वनडे सिरीज़ में 3-0 से हार चुकी वेस्टइंडीज की टीम ने T20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवरों में सात विकेट के देकर 157 रन बनाए। वही जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को एक ही ओवर में दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
भारत ने 4 देकर 162 रन बनाकर ये मैच जीत लिया और सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान रोहित शर्मा (40), आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन (35), सूर्यकुमार यादव (नाबाद 34) और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 24 रन की शानदार पारी खेली।
इसे पढ़े-बड़ी खबर: भारत में 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाएगा जायेगा, जिनमे ये ऐप शामिल है
इसे पढ़े-राजधानी में चल रहा था सेक्स रैकेट, कई महिलाएं हिरासत में जांच में जुटी पुलिस