युक्रेन में फंसे लोगों को भारत द्वारा राजधानी कीव से जल्द निकलने का निर्देश

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है,वही बता दे कि रूस यह कोशिश कर रहा है राजधानी कीव उसके हाथों में आ जाए इसलिए वह लगातार कीव में हमले कर रहा है और आज कीव में काफी हलचल मच गई है,लोगो किसी तरह भी वह से निलकने का प्रयास कर रहे है।

यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके भारतीय नागरिकों से कहा था कि जो भी साधन उपलब्ध हों, वो वहाँ से निकल जाएँ.

ट्वीट में कहा गया था- छात्रों समेत सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे आज तुरंत कीएव छोड़ने की सलाह दी जाती है. अगर ट्रेन उपलब्ध हों तो ट्रेन से अन्यथा किसी भी अन्य माध्यम से.

इसे पढ़े-युक्रेन की राजधानी किएव में घुसी रूस की सेना,पहुँचाया भारी नुकसान

इसे पढ़े-इन दो देशों रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध मे भारत मे पड़ सकता है असर,जानिए क्या हो सकते है महंगे

Share Now

Leave a Reply