इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी की, रोहित ने खेली कप्तानी पारी

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। AUS ने 8 ओवर में पांच विकेट खोकर 90 रन बनाए हैं।

 

90 रन की टारगेट को टीम के सलामी बल्लेबाज राहुल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की पहले 2 ओवर में 28 रन बना लिए , रोहित शर्मा ने नाबाद 46 रन की तूफानी पारी खेली ।

 

मैथ्यू वेड ने 20 गेंद पर नाबाद 43 रन की पारी खेली । इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए थे।

 

Aus की पारी में दूसरे ओवर में कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल पवेलियन लौट गए थे । विराट कोहली ने शानदार थ्रो से ग्रीन को रन-आउट किया। वहीं, अक्षर पटेल ने ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। अक्षर ने अपने ओवर डेविड को भी सिर्फ 2 रन पर बोल्ड कर दिया।

 

भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल |

 

ऑस्ट्रेलिया – एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड |

Share Now

Leave a Reply