झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में स्टोन के ट्रकों से भरे जहाज का बैलेंस बिगड़ गया। जहाज पर करीब 14 ट्रकों में स्टोन (पत्थर) लोड था। इसके साथ ही सभी ट्रकों के ड्राइवर और हेल्पर भी इसमें सवार थे। हादसे में जहाज के स्टाफ के साथ ट्रकों के ड्राइवर-खलासी सहित 10 लोगों की आशंका जताई जा रही थी।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार की रात को एक मालवाहक जहाज साहिबगंज से मनिहारी की तरफ जा रहा था. अचानक कटिहार के मनिहारी क्षेत्र में ही जहाज अनियंत्रित होने लगा और देखते ही देखते उसपर सवार कई ट्रक गंगा में समा गये. इस जहाज पर दर्जनों ट्रक सवार थे जो स्टोन से लदे हुए थे. बताया जाता है कि रोजाना ऐसे ही ट्रकों को सवार कर इन जहाजों का आवागमन होता रहा है.