रांची। हाईकोर्ट ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को सातवीं से लेकर 10वीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर संशोधित रिजल्ट निकालने की अनुमति दे दी है. हाईकोर्ट ने दायर याचिका की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया,इसके साथ ही अब मुख्य परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है। पीटी में पहले 4246 अभ्यर्थी पास हुए थे। संशोधित रिजल्ट के बाद मुख्य परीक्षा में 4883 अभ्यर्थी शामिल होंगे। संशोधित रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी। उन्होंने कहा- संशोधित रिजल्ट तैयार है। कोर्ट की अनुमति मिलते ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिकाएं वापस ले ली हैं।
इसे पढ़े-रांची-पटना जाने वाली एन एच 33 में भीषण सड़क दुर्घटना हुई
इसे पढ़े-प्रिटी जिंटा ने शेयर की अपने बेबी की पहली झलक, अपने गोद में यूं संभालती नजर आई