झारखंड के किसानों को मिली नई सौगात अब एक टेलीफोन कॉल और होगा समाधान| किसानों को समस्या के लिए शिकायत करने हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। इसके लिए कृषि मंत्री बादल ने बुधवार को नेपाल हाउस स्थित सचिवालय में किसान कॉल सेंटर का ऑनलाइन शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याओं एवं उनके सुझावों से अवगत होने के उद्देश्य ‘किसान कॉल सेंटर’ की शुरुआत की है।
किसान कॉल सेंटर (जिसका टॉल फ्री नं. 1800-123-1136 है) में सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी समस्याओं एवं • सुझावों को दर्ज करा सकते हैं। उनकी समस्याओं को प्रखण्ड स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक हल करने का प्रयास किया जायेगा।