हटिया गोरखपुर ट्रेन का ठहराव अब इस जगह पर होगी

भारतीय रेलवे ने अब हटिया गोरखपुर मौर्य ट्रेन का ठहराव अब जामताड़ा में कर दिया,बता दें कि ट्रेन संख्या 15027 हटिया- गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का जामताड़ा स्टेशन पर आगमन रात 11:55 बजे होगी। वही गोरखपुर से हटिया 15028 की बात करें तो वह जामताड़ा स्टेशन में आगमन रात के 12:04 में होगी। वही बात दें कि इस ट्रेन का ठहराव लगभग छह महीने तक रह सकती है।

इसे पढ़े-झारखंड में दो रेल एक ही ट्रैक पर आने से आपस मे टकराया,कई ट्रेन कैंसिल तो कुछ का रूट बदला

इसे पढ़े-खुशखबरी : बुलेट ट्रेन झारखंड में भी चलेगी, गिरिडीह और धनबाद में हुआ सर्वे

Share Now

Leave a Reply