प्रोविडेंट फंड खाताधारकों के लिए राहत की खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ई-नॉमिनेशन के जरिए नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले नॉमिनी का नाम जोड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी। संगठन के झारखंड कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब 31 दिसंबर के बाद भी अंशधारक ई-नॉमिनेशन कर सकेंगे।
ईपीएफओ ने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि 31 दिसंबर, 2021 के बाद भी अपना ई-नॉमिनेशन कर सकते हैं. जिन्होंने अपना ई-नॉमिनी अपडेट नहीं किया तो वो लाखों के इंश्योरेंस और पेंशन लाभ से वंचित हो जाएंगे.
Empower your family, file enomination. #EPFO pic.twitter.com/sY8EjuDjSs
— EPFO (@socialepfo) December 29, 2021
इस अभियान के तहत झारखंड के लाखों अंशधारकों को इस आश्रितों के खाते से जोड़ने का है।