अच्छी खबर: EPFO ने ई-नॉमिनेशन के लिए बढ़ाई तारीख

प्रोविडेंट फंड खाताधारकों के लिए राहत की खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ई-नॉमिनेशन के जरिए नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले नॉमिनी का नाम जोड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी। संगठन के झारखंड कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब 31 दिसंबर के बाद भी अंशधारक ई-नॉमिनेशन कर सकेंगे।

ईपीएफओ ने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि 31 दिसंबर, 2021 के बाद भी अपना ई-नॉमिनेशन कर सकते हैं. जिन्होंने अपना ई-नॉमिनी अपडेट नहीं किया तो वो लाखों के इंश्योरेंस और पेंशन लाभ से वंचित हो जाएंगे.

इस अभियान के तहत झारखंड के लाखों अंशधारकों को इस आश्रितों के खाते से जोड़ने का है।

Share Now

Leave a Reply