अगर आप भी इस साल के आखिर में कोई नया घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो PNB की ओर से मेगा ई-ऑक्शन (PNB Mega E-Auction) का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए आप 24 दिसंबर को बोली लगा सकते हैं.
आपको बता दें बहुत से लोग बैंक से प्रापर्टी के लिए लोन लेते हैं, लेकिन किन्ही कारणों से वह अपना लोन नहीं चुका पाते हैं तो उन सभी लोगों की जमीन को या फिर प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है. बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है
इसमें 13022 घरों की नीलामी की जा रही है. बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.
Your next big investment opportunity is here!
Participate in PNB's #SuperMegaEAuction on December 24th, 2021 to get reasonable prices for residential & commercial property. To know more, visit e-Bikray Portal: https://t.co/N1l10s1hyq #Investments #Property #Bidding #Auction pic.twitter.com/jbJjieBRVh
— Punjab National Bank (@pnbindia) December 10, 2021