राजधानी में साइबर अपराधियों द्वारा किसानों को किया फ्रॉड कॉल

राजधानी रांची से ये खबर आ रही के अब गरीब किसानों को साइबर अपराधी ने अपना निशाना बनाने शुरू कर दिया,जहां बीते दिनों में साइबर अपराधियों ने रांची के कई किसानों को भी अपने ठगी के शिकार बना लिया है. अन्नदाताओं की जमा पूंजी पर अब साइबर अपराधियों की बड़ी नजर है. यही वजह है कि रांची पुलिस भी इस मामले पर गंभीर है और लगातार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई कर रहा है. यह मामला नगड़ी प्रखंड से जुड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार नगड़ी प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में स्थित गांव के किसानों को पंचायतों में ठगों ने किसानों से उनका बैंक खाता, आधार नंबर तक मांगा. यह बताया गया कि किसानों के खातों में सरकार द्वारा खरीदे गये धान का पैसा दिया जायेगा. दूसरी किश्त की राशि सरकार की तरफ से सीधे किसानों के बैंक खाते में दी जायेगी.वही इसकी जानकारी पुलिस दी गयी जिसके प्रशासन की टीम इस पर कड़ी नजर रखा है,और इस मामले की जांच की जा रही है।

इसे पढ़े-राजधानी में चल रहा था सेक्स रैकेट, कई महिलाएं हिरासत में जांच में जुटी पुलिस

इसे पढ़े-प्रिटी जिंटा ने शेयर की अपने बेबी की पहली झलक, अपने गोद में यूं संभालती नजर आई

Share Now

Leave a Reply