इंडिया टुडे एक्सिस के एक्ज़िट पोल के अनुसार बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर सकती है. उत्तराखंड में कांटे का मुक़ाबला बताया जा रहा है. गोवा में भी कड़ी टक्कर का अनुमान7 हैं.
उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुक़ाबला है.
वही बात करे गोवा की तो इंडिया टुडे एक्सिस के एक्ज़िट पोल के मुताबिक गोवा में बीजेपी को 14 से 18, कांग्रेस को 15 से 20, टीएमसी को दो से पांच सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को चार सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया टुडे एक्सिस के एक्ज़िट पोल के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी को 33 से 43 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को चार से आठ सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 10 से 23 सीटें हासिल हो सकती हैं.
#UttarPradesh | #IndiaTodayAxisExitPoll predicts 288-326 seats for BJP+ & 71-101 seats for SP+
Watch LIVE | @rahulkanwal @sardesairajdeep pic.twitter.com/GJgeQCuX8d
— IndiaToday (@IndiaToday) March 7, 2022