उत्तर प्रदेश में सात चरणों मे होगी चुनाव,दस मार्च को आएंगे नतीजे

भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार को बताया है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए 7 फेज में चुनाव होंगे। यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से चुनाव के लिए नया प्रोटोकॉल बनाया गया है। कोविड की वजह से वोटिंग समय में एक घंटे का इजाफा किया गया है।

उत्तर प्रदेश में 75 ज़िले हैं, 80 लोकसभा सीटें, 31 राज्य सभा सीटें हैं और 404 विधानसभा सीटें एवं इसके विधान परिषद में 100 सदस्य हैं.

Share Now

Leave a Reply