EC ने कहा नही टलेंगे यूपी चुनाव ,कहा सभी पार्टियां समय पर चाहते है चुनाव

चुनाव आयोग ने आज यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, ”सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हमसे मुलाकात की और हमें बताया कि सभी COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराए जाने चाहिए।

उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायाजा लेने के बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि सभी राजनीतिक दल यूपी में समय से चुनाव चाहते है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ”सभी राजनीतिक दलों ने कहा।महिलाओं मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर सलाह दी गई है। अधिकतर राजनीतिक दलों ने धनबल, शराब आदि के प्रयोग को लेकर लेकर चिंता जाहिर की है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों से चर्चा हुई, इसके बाद सभी एसपी, डीआईजी, और सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की गई। मुख्य सचिव,डीजीपी और अन्य अधिकारियों से बातचीत की। चुनाव का समय सुबह 8 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

Share Now

Leave a Reply