Ranchi : राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में साइक्लोन का असर दिखने लगा है . एक अगस्त से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का असर देखा जा रहा है. इसमें कुछ हिस्सों में भारी बारिश तो कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बारिश का असर बना है. निम्न दाब का झारखंड से होकर गुजरने के कारण आने वाले तीन दिनों तक इस असर रहेगा. हालांकि विभाग की मानें तो दो अगस्त को राज्य भर में भारी बारिश की संभावना है. जबकि तीन अगस्त से राज्य में बारिश का असर कम हो सकता है. इस दौरान तीन अगस्त को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जायेगी. जबकि कुछ हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़े : एक 23 साल की महिला टीचर को 16 साल के लड़के से हुआ इश्क, लेकर हुई फरार