दिल्ली सरकार की डीडीएमए के साथ हुई बैठक,लोगों को मिली बड़ी राहत, रेस्टुरेंट, जिम और स्कूल खोले जाएंगे , रेस्टुरेंट, जिम और स्कूल खोले जएँगे.वहीं मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली सरकार अब स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों का स्वागत करने का फैसला किया है,7 फरवरी से सभी स्कूल (कक्षा 9 के बाद), कॉलेज, संस्थान, विश्वविद्यालय, कोचिंग फिर से खुलेंगे नर्सरी से कक्षा 8 तक 14 फरवरी से उच्च शिक्षा पूरी तरह से फिजिकल मोड में हो।सभी रेस्टोरेंट अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगे। सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को 100% क्षमता पर काम करने की अनुमति दी गई है। जिम और स्विमिंग पूल भी फिर से खुलेंगे। नाईट कर्फ्यू की समय में एक घंटे की कमी की गई है अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के तक जारी रहेगा।
Addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/qSeCtKpWCQ
— Manish Sisodia (@msisodia) February 4, 2022