लालू यादव के सबसे बड़े चारा घोटाले के मामले पर फैसला आज होगी,चारा घोटाला से जुड़ी सबसे बड़े मामले में ट्रायल फेस कर रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत एसके शशि की अदालत में सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया है। फैसले को लेकर कोर्ट ने तैयारी लगभग पूरी कर ली और है। अब काउंटडाउन चल रहा, लालू सहित सभी अभियुक्तों की बढ़ सकती है मुसिबतें। बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 99 आरोपी हैं. इससे एक बार फिर लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लालू प्रसाद फिलहाल जमानत पर हैं. आपको बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी.