पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह ने नामांकन भरा है.
‘आप’ ने क्रिकेटर हरभजन सिंह और दिल्ली से पार्टी विधायक राघव चड्ढा को पंजाब से राज्यसभा चुनावों के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर बताया कि, क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। भारत को बॉलिंग लेजेंड के रूप में गौरवान्वित करने के बाद, मिस्टर टर्बनेटर अब संसद में पंजाब के लोगों के लिए आवाज उठाने जा रहे हैं.
Cricketer @harbhajan_singh files his nomination as AAP's Rajya Sabha MP from Punjab.
After making India Proud as a bowling legend, Mr. Turbanator is now going to raise his voice for the people of Punjab in Parliament 🇮🇳 pic.twitter.com/nqPmfzw6f7
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2022