CORONA: झारखंड में कोरोना के 4 हज़ार से अधिक नए केस,मंत्री समेत जज भी आए पॉजिटिव

रांची. झारखंड में कोरोना का कहर थम नही रहा है. सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची समेत कई अन्य जिलों में भी काफी संख्या में कोरोना के नए केस मिले. अकेले रांची में नए संक्रमितों का आंकड़ा 15 सौ को पार कर गया. कोरोना संक्रमितों में जेएमएम के मंत्री से लेकर जज तक मिले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंत्री ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उनसे पहले सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भी कोरोना की चपेट में आए हैं.

रांची में सोमवार को कोरोना के 1537 नए केस मिले जबकि प्रदेश में कोविड पॉजिटिव का आंकड़ा 4482 पर रहा. राहत की बात ये है कि राहत देने वाली खबर है कि झारखंड में कोरोना की मृत्यु दर 1.41 घटकर 1.35 पर पहुंच गई है. झारखंड में कोरोना संक्रमितों के केस में दूसरे स्थान पर जमशेदपुर रहा जहां 923 संक्रमितों की पहचान हुई वहीं रामगढ़ में 232 नए मरीज मिले.

Share Now

Leave a Reply