झारखंड में छाये बादल मौसम विभाग ने किया अलर्ट,जानिए कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के रास्ते आया है जिससे देश के अधिकांश भागों में बारिश की संभावना बन रही है.झारखंड के कुछ इलाकों में 4और 5 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई गयी है. बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. झारखंड के बदला मौसम का मिजाज चारो तरफ छा गए हैं बादल ,राज्य के उत्तर व मध्य भाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है.इसे लेकर मौसम विभाग केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है. पांच फरवरी को राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. छह फरवरी से मौसम में सुधार हो सकती है. सुबह में कोहरा या धुंध रहेगा. इसके बाद आसमान साफ हो जायेगा.

Share Now

Leave a Reply